Events and Activities Details
Event image

Seven-day N.S.S. Camp concludes with great pomp in Government College Palwal


Posted on 28/05/2022

राजकीय महाविद्यालय पलवल में प्राचार्य डा0 बाबूलाल शर्मा के निर्देशन में 20 मार्च से 26 मार्च के दौरान सात दिवसीय एन0 एस0 एस0 कैंप का आयोजन सफल रहा। इन सातों दिनों के दौरान एन0 एस0 एस0 स्वंय सेवकों ने चिकित्सा, स्वास्थ्य, समाज की जीवन शैली को जाना। राष्ट्र के प्रति सर्मपण किस निष्ठा से किया जाए एन0 एस0 एस0 कैंप का यह मुख्य आधार रहा है। राजकीय महाविद्यालय पलवल में प्राचार्य डा0 बाबूलाल शर्मा ने इस सात दिवसीय एन0 एस0 एस0 कैंप के समापन दिवस पर सभी स्वंय सेवको को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु निर्देश दिए व सभी एन0 एस0 एस0 स्वंय सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की । रेड क्रोस समिति जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री महेश मलिक व रेड क्रोस समिति जिला पलवल की आजीवन सदस्या श्रीमती जयश्री जिन्दल के द्वारा सभी स्वंय सेवकों को पुरस्कार प्रदान किये। इस एन0 एस0 एस0 कैंप के अंतिम दिन मुख्य अतिथि डा0 ए0 के0 शर्मा ;सेवानिवृत प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, सालाहेडी, नूॅहद्ध ने एन0 एस0 एस0 स्वंय सेवकों को बधाई दी गई और सभी स्वंय सेवकों को देश सेवा के प्रति जागरूक किया । इस कार्यक्रम के अन्तिम चरण में एन0 एस0 एस0 अधिकारी श्री अनिल चैहान व श्रीमती सरिता देवी ने सभी स्वंय सेवकों व स्टाफ को कैंप के सफल समापन की बधाई दी। सात दिवसीय यह कैंप अपने आप में एक सामाजिक उ˜ेश्य का पूरक है। इस अवसर पर डा0 सी0 एस0 वशिष्ट, श्रीमती पिंकी, श्री राजू, श्री शेर सिंह, डा0 प्रखर एवं श्री राहुल लांम्बा मौजूद रहे।