Events and Activities Details
Event image

Seven-day NCC Camp concludes with great pomp in Government College Palwal


Posted on 28/05/2022

प्राचार्य डा0 बाबू लाल शर्मा व सूबेदार मेजर जसबीर सिंह द्वारा किया गया पारितोषिक वितरण पलवल। पलवल के डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी गर्ल बटालियन का सात दिवसीय कैंप का सोमवार को समापन हुआ। जिसमें राजकीय महाविद्यालय पलवल व होडल, आईएस मैमोरियल स्कूल होडल तथा बीवीएन स्कूल खाम्बी की 200 कैंडेट्स ने प्रशिक्षण लिया तथा समापन सामारोह पर एनसीसी कैउेटस ने गीत, कविता, डान्स सोलो तथा ग्रुप डान्स में भाग लिया। शिविर का समापन जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी व काॅलेज प्राचार्य डाॅ बाबू लाल शर्मा ने किया । इस अवसर पर एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर जसबीर सिंह, बटालियन हवलदार मेजर संजय कुमार, नायब सूबेदार राजबीर तथा हवलदार जितेन्द्र मौजूद थे । इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय होडल से मीनू रानी, आईएस मैमोरियल स्कूल होडल से सुमन सौरोत, बीवीएन स्कूल खांबी से चाहना ने भाग लिया काॅलेज की एनसीसी यूनिट इंचार्ज डाॅ दीपिका छाबडा ने बताया कि यह शिविर बी सर्टिफिकेट के लिये तथा बी सर्टिफिकेट वाली कैंडेट्स को सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए लगाया गया था जिसमें सारी गतिविधियां की गई, जैसे इनकी परेड कराई गई, कक्षाएं लगाई गई, लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया तथा फायरिंग करना भी सिखाया गया । डा0 बाबू लाल शर्मा प्राचार्य ने सूबेदार, मेजर व हवलदार और सभी कैंडेट्स का धन्यवाद किया तथा बताया कि इस आयोजन में बहूत अच्छी तरह विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई। इससे आगे रोजगार में तो फायदा है ही, साथ ही आपातकाल के वक्त देशसेवा के लिए ये तैयार रहेंगी। आज समापन के अवसर पर हुई साॅस्कृतिक गतिविधियों में गीत में बीवीएन स्कूल खाम्बी की छात्रा भूमिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कविता पाठ में राजकीय महाविद्यालय होडल की लक्ष्मी ने, सोलो डान्स में राजकीय महाविद्यालय पलवल की शीतल ने तथा ग्रुप डान्स में आईएस मेमोरियल की छात्रा खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन सबको प्राचार्य डा0 बाबू लाल शर्मा तथा सूबेदार मेजर जसबीर सिंह ने पारितोषिक प्रदान किया। सूबेदार मेजर जसबीर सिंह, हरियाणा गर्ल बटालियन ने बताया कि इमरजेंसी के लिए कैंडेट्स को तैयार किया जाता है तथा इस शिविर में तीन दिन फायरिंग सिखाई गई । कैंप में एकता, अनुशासन व प्रशिक्षित सिपाही की तरह सभी गतिविधियां सिखाई गई जिससे लड़कियों में आत्मविश्वास की भावना भी पैदा होगी और वे गांव में अन्य लोगों को भी प्रेरित कर सकती हैं। शिविर में भाग लेने वाले योग्य कैडेटस को बी व सी सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे इस अवसर पर प्रो0 अनिल चैहान, तरूण सैनी, डाॅ0 दीपिका छाबडा, डा0 योगेश बैंसला, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ प्रखर, सरिता देवी, डाॅ अनीता मिश्रा, डाॅ संजीव कुमार, निशा रानी, पिंकी, राजू, शेर सिंह, जेपी शर्मा, रूबी छाबडा, मनोज कुमार, बाबूलाल, पूजा कुकरेजा, सोनी, रामकुमार आदि मौजूद थे