News Details |
District level health fair organized in Government College Palwal
Posted on 28/05/2022
केन्द्रीय केबिनेट मन्त्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया शुभारम्भ
ड़ाॅ बी आर अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में आज दिनांक 21.04.2022 को जिला स्वास्थय विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वास्थय मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ आदरणीय कृष्ण पाल गुर्जर केन्द्रीय कैबिनेट मन्त्री द्वारा किया गया । इस अवसर पर मन्त्री जी द्वारा काॅलिज प्रवेश करने पर एनसीसी केडेटस द्वारा सलामी दी गई तथा मन्त्री जी ने आये हुए अन्य अतीथियों माननीय दीपक मॅगला विधायक पलवल, जगदीश नाॅयर विधायक होडल, चरण सिंह तेवतिया जिला अध्यक्ष बीजेपी पलवल तथा माननीय उपायुक्त कृष्ण कुमार, डा0 बृहम दीप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पलवल, डा0 बाबू लाल शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, पलवल आदि के साथ कालिज में स्थापित माॅ सरस्वती के मन्दिर में माॅ की मूर्ति का मालार्पण किया तथा दीप प्रज्जवलित किया । आदरणीय मन्त्री कृष्ण पाल गुर्जर ने स्वास्थय विभाग द्वारा लगाई गई स्वास्थय सम्बन्धी जाॅच के लिये लगाए गए स्टालों का आवलोकन किया तथा स्टालों पर उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों का प्रोत्साहन किया तथा उनके द्वारा सफल आयोजन के लिये साधुवाद दिया । महाविद्यालय में स्थापित सभागार में आए हुए गणमान्य मेंहमानेंा तथा स्वास्थय अधिकारियों ने सभी उपस्थित सदस्यों को स्वास्थय के प्रति जागरुक रहने के लिये प्रोत्साहित किया । आदरणीय मन्त्री जी ने जिला स्वास्थय विभाग तथा महाविद्यालय स्टाफ का सफल आयोजन के लिये धन्यवाद किया । उन्होने प्रधान मन्त्री आदरणीय मोदी जी द्वारा चलाई गई योजना आयुष्मान भारत के प्रति अपने सदविचार रखे तथा सभी पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर माननीय विधायक दीपक मॅगला ने आदरणीय मन्त्री जी का तथा प्रधान मन्त्री जी का पलवल की जनता ़को 200 करोड से अधिक की लागत से बने एलिवेटिड पुल की सौगात के लिये दिल से धन्यवाद किया ।
|